Tourist Places In Pali Birsinghpur Tourism In Hindi :पाली बिरसिंहपुर में घूमने लायक टॉप 5 पर्यटन स्थल -
Birsinghpur Pali in Umaria District, Madhya Pradesh:
पाली बिरसिंहपुर umaria से 35 किलोमीटर की एवं शहडोल से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित Pali Birsinghpur एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है जो काफी समय से व्यापारिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र रहा है।
tourist place birsinghpur |
यह शहर मध्यप्रदेश के इतिहास के बारे में जानने और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को घूमने की एक बहुत अच्छी जगह है। आपको जानकर खुशी महसूस होगी की Pali Birsinghpur में कई ऐतिहासिक मंदिर हैं और अपनी संस्कृति के लिए भी Pali Birsinghpur बेहद प्रसिद्ध है।
यहां के खूबसूरत बिरासनी मंदिर (Birasani Mandir), Birsinghpur Dam, Johila River, Stop Dam Lover's Point, Suicide Point, Reservior, Choti Tummi, Banshi Dongri Birsinghpur, आदि मंदिर भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।
इसके अलावा Pali Birsinghpur में और भी ऐसी कई जगह है जो दुनिया में दूसरी जगह नहीं है। अगर आप इसके अलावा Pali Birsinghpur के बारे में अन्य जानकरी चाहते हैं तो इस लेख को जरुर पढ़ें यहाँ हम आपको Pali Birsinghpur के इतिहास और इसके आसपास घूमने की जगह की बारे में बताने जा रहें हैं –
बिरसिंहपुर का नाम 19 वीं सदी के राजा वीर सिंह के नाम पर पड़ा है, जो कभी वहां शासन करते थे। रेलवे स्टेशन को आज बीरसिंहपुर के नाम से एवं नगर को पाली के नाम से जाना जाता है |
- Johila Dam birsinghpur pali: - मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से लगभग दस किलोमीटर की दुरी पर है और बहोत ही अच्छा टूरिस्ट स्पॉट है बरसात के समय यहाँ पर जाना किसी जन्नत से कम आनंद महसूस नहीं होता चारो तरफ हरियाली एवं डैम के गेट खुलने पर दूध की धारा बहती हुई महसूस होती है
Read More-
2. Choti Tummi Shahdol-
Bandha Barbaspur, Birsinghpur Pali:
बरबसपुर बांध,बंध उमरिया जिले में बिरसिंहपुर पाली से 6 किलोमीटर दूर बरबसपुर गाँव में है यह जलाशय बांध जंगलों के बीच बने एक छोटेप्राकृतिक सोंदर्य से भरपूर एक अविस्मरनीय जलाशय है
Siddh Baba Dhourai:
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से लगभग 2 किलोमीटर की दुरी पर है यह ऊँचे पहाड़ पर शिव एवं पार्वती माँ की प्रतिमा बनही हुई है प्रकृति प्रेमिओं को ट्रैकिंग के लिए यह एक बेहतर विकल्प है यहाँ से मनमोहक द्रश्य देखने को मिलता है|
panchleshwar asth bhuji shakti peeth उमरिया जिले बिरसिंहपुर पाली से बरबसपुर मार्ग में एक मंदिर है जो घने जंगलों के बीच नेशनल हाईवे रोड के किनारे बना है यह शक्तिपीठ दर्शनीय स्थल के साथ साथ बहोत अच्छा पर्यटन एवं पिकनिक के लिए भी उपयुक्त स्थल है |