Birsinghpur Pali बिरसिंहपुर पाली, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के उमरिया जिले में एक नगर है. जिसे ज्यादातर पाली के नाम से भी जाना जाता है| यह जिले का मुख्यालय भी है. बिरसिंहपुर पाली एक ऐतिहासिक नगर है. यहाँ पर कई प्राचीन मंदिर और स्मारक हैं.|
Birasani dhaam birsinghpur pali:जिला उमरिया (मध्य प्रदेश)-
नगर का नामकारण
आप यहाँ पर खरीदारी भी कर सकते हैं. बिरसिंहपुर एक रेलवे स्टेशन भी है. यहाँ से आप देश के अन्य प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन ले सकते हैं.
बिरसिंहपुर जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से फरवरी के बीच है. इस समय मौसम सुखद होता है. आप इस समय बिरसिंहपुर घूमने के लिए आ सकते हैं.
यहाँ कुछ ऐसे स्थान हैं, जिन्हें आप बिरसिंहपुर में देख सकते हैं:
· मां बिरासीनी का मंदिर
· पुराने किले
· बिरसिंहपुर रेलवे स्टेशन
· बिरसिंहपुर बाजार
· बिरसिंहपुर टूरिज्म
· बिरसिंहपुर मेला
अगर आप मध्य प्रदेश के एक ऐतिहासिक और सुंदर नगर को देखने के लिए जा रहे हैं, तो बिरसिंहपुर एक अच्छा विकल्प है. यहाँ पर आपको बहुत कुछ देखने और करने को मिलेगा.
2011 की जनगणना के अनुसार
यहाँ की जनसंख्या 2011 के अनुसार 22,324 है| pali Birsinghpur नगर के साथ साथ तहसील भी है pali birsinghpur में एक अस्पताल, पुलिस स्टेशन, छोटे बड़े कुल ५० से ज्यादा मंदिर हैं|
तहसील की द्रष्टिकोण से :-
pali birsinghpur में गाँव की संख्या 102 क्षेत्रफल 795 किमी² ग्रामीण क्षेत्र 761.38 किमी² शहरी क्षेत्र 33.30 किमी² तहसील की जनसंख्या 1,07,659 शहरी जनसंख्या 34,992 ग्रामीण जनसंख्या 72,667 जनसंख्या घनत्व 135.5 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर है साक्षरता दर 57.42% पुरूष 65.22% महिलाएं 49.23% है |
संजय गाँधी थर्मल पॉवर स्टेशन नगर से 10 किलोमीटर की दुरी पर है इस प्लांट का उपयोग बिजली बनाने हेतु लिया जाता है| इसमें ईधन के रूप में कोयले का उपयोग किया जाता है जो कोरबा, छत्तीसगढ़ से आता है इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 1340 मेगावाट है
Birasani mandir Birsinghpur pali
कलचुरी काल में निर्मित माँ बिरासनी का एक मंदिर भी है जो माँ काली का रूप है| यह मंदिर इस शहर की शोभा बढ़ता है यहाँ पर दूर दूर से दर्शनार्थी आते हैं माता सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं|
Sai mandir birsinghpur pali –
यहाँ पर निर्मित साईं मंदिर दर्शनीय स्थलों में से एक है मंदिर में संगमरमर से निर्मित साईं बाबा की मूर्ति विराजमान है जिसे यहाँ के नगर वासिओं द्वारा बनवाया गया है इस मंदिर में हर गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है एवं समय समय पर संस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं
panchleshar astbhuji shakti peeth-
यह मंदिर नगर से दूर घने जंगलों के बीच बना हुआ है जहा अत्यंत मनमोहक वाता वरन के साथ शांति का अनुभव प्राप्त होता है |
Dhaurai Pahad
योग मैडिटेशन एवं शारीरिक व्यायाम करने हेतु उपयुक्त स्थल जहा पर शुद्ध वाता वरन मिलता है शहर से थोडा किनारे पड़ता है यहाँ पर व्यायाम करने के उपरांत शारीर में एक अलग ही शांति की अनुभूति होती है |Johila Dam Birsinghpur pali
जोहिला डैम इस नगर का बहोत अच्छा व्यू पॉइंट है शाम के समय यहाँ पर लोगो का जमावड़ा लगा रहता है यहाँ का वातावरण बहोत ही शांत रहता है डैम के गेट से निकलता हुआ पानी दर्शनार्थी का मान मोह लेते हैं जब डैम का गेट खुलता है तो इसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं
इस डैम का उपयोग भी बिजली बनाने हेतु लिया जाता है डैम की क्षमता 171 मिलियन क्यूबिक मीटर है इसका निर्माण कार्य सन 1998 में पूरा हुआ. एवं इसकी कमीशन साल 1993 में हुआ था
Barbaspur bandha
यह भी एक ग्राम वासिओं द्वारा बनाया गया एक छोटा सा बाँध है जो पंच्लेश्वर अष्ठ भुजी मंदिर के थोडा आगे पड़ता है यह छोटा सा बाँध है परन्तु यहाँ का नजारा देखने लायक रहता है यह बाँध जंगलों के बीच बना हुआ है|
Shani Mandir Tivni
शनि भगवन का भी एक मंदिर है| दूरी १८ किलोमीटर लगभग|
FAQ
Que. Which district is Birsinghpur Pali in?
Ans. Birsinghpur Pali is located in district Umaria, Madhya Pradesh, INDIA
Que. What is the pin code of Birsinghpur Pali?
Ans. Birsinghpur Pali Pin Code : 484551.
Que. What is the PIN code of Mpeb colony Birsinghpur?
Ans. Pincode of MPEB COLONY BIRSINGHPUR PAL, Madhya Pradesh is 484552.
Que. What is the station code of Birsinghpur Pali?
Ans. BRS is the station code for Birsinghpur.
Que. What is the name of Pali train station?
Ans. Pali Birsinghpur railway station is a major railway station in Umaria district, Madhya Pradesh. Its code is BRS.
- Birsinghpur Pali to Shahdol Distance-45 km.
- Birsinghpur Pali to Umaria Distance-35 km.
- Birsinghpur Pali to Jabalpur Distance-190 km.
- Birsinghpur umaria pin code is 484551.